दो दिन बाद लौटा युवक,अपहरण मामले का पटाक्षेप
मीरजापुर मड़िहान बुधवार को तहसील से रिहा होने के बाद युवक नाटकीय ढंग से गायब हो गया था।रात में गुमशुदगी दर्ज होने के बारह घंटे बाद गुरुवार को पत्नी ने अपहरण एवं दहेज उत्पीड़न में सास ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ अपहरण व दहेज उत्पीड़न का मामला मड़िहान थाने में दर्ज करायी थी।शुक्रवार की सुबह अपहरण के एक आरोपी अधिवक्ता को पुलिस ने तहसील से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।जानकारी होते ही संघ हंगामा करने लगा।संयोग ही था कि गायब युवक पुलिस के सामने प्रकट हो गया।तब अधिवक्ता को छोड़ा गया।थानाध्यक्ष विजयशंकर सिंह पटेल ने बताया कि युवक का कहना है कि रिस्तेदारी में हालिया गया था।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …