Breaking News

मिर्ज़ापुर : घुरहूपुर में तोड़ी गयी जगत बाबा की मूर्ति

घुरहूपुर में तोड़ी गयी जगत बाबा की मूर्ति
मिर्ज़ापुर 22 अगस्त 2018 – अदलहाट थाना क्षेत्र के घुरहूपुर में 100 वर्ष पुरानी जगत बाबा का मूर्ति टुटा खबर के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के घुरहूपुर में 100 वर्ष पुरानी जगत बाबा का मूर्ति टूट गया | जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ! गांव वालो का कहना है ! की हमारे गांव में जगत बाबा के पूर्व जन्म की पत्थर की मूर्ति लगी है !
इस मूर्ति को शिव पूजन पुत्र दशरथ , रामआसरे पुत्र मोहन नाम के दो ब्यक्ति है ! दोनों घुरहूपुर निवासी है ! ये दोनों अपने में कहा सुनी करके इन लोगो के घर के बगल में मूर्ति उठाकर पटक दिए !
जिससे मूर्ति टूट गयी है ! और गांव वालो में रोष व्याप्त है !
जिसमे लक्ष्मी शंकर सिंह , महानंद , सच्चिदानन्द सिंह , लवकुश सिंह , विनय कुमार सिंह , रामबली आदि ! ने मिलकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है |
 
रिपोर्ट  सुजीत कुमार ibn24x7news
 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन,केवट राम संवाद की हुई प्रस्तुति

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 …