लेखपाल संघ के आंदोलन में कामकाज ठप
मिर्जापुर मड़िहान: आठ सूत्रीय मांग न माने जाने पर मड़िहान में सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में लेखपाल संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये।सरकार विरोधी नारेबाजी कर बिरोध जताया।मंगलवार को आय,जाति,निवास,पैमाइस,खारिज दाखिल आदि काम के लिए छात्र किसान भागदौड़ करते रहे।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सावित यादव को सौंपा गया।कहा कि तीन जुलाई से सात जुलाई तक सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार करते हुए नौ जुलाई से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन होगा।इस अवसर पर लेखपाल संघ मड़िहान के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,कृष्णशंकर मिश्र,श्रीरामकैथवास,जोखनराम,अवनीश कुमार पटेल,राजवीर दूबे, संतोष चौधरी,शारदाप्रसाद,शुशील तिवारी,शियराम,निशा गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे|
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …