पीटकर उतारा दिब्यांग को मौत के घाट
मिर्जापुर – जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम नरेना हर गढ़ मैं बीती देर रात अधेड़ की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय गफ्फार पुत्र स्वर्गीय औलाद स्थानीय थाना क्षेत्र के निवासी था और उसकी आपस में ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था जैसा कि जिगना थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया उन्होंने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को नामजद किया गया है बताया जाता है कि शनिवार की देर रात गफ्फार व अन्य लोगों में विवाद हुआ| जिस पर खूब लाठी-डंडे चलें जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसके पुत्र सादिक ने रविवार को भोर में मंडलीय अस्पताल इलाज के लिए ले आया जहां इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ तरुण सिंह ने मृत घोषित कर उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया और इसकी सूचना मेमो के माध्यम से शहर कोतवाली पुलिस को दी |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
जेसीबी ने हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ फाइनल मैच जीता
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वां संस्करण का …