पशुओं की मौत पर जिला प्रशासन लापरवाह
मिर्जापुर: अदलहाट क्षेत्र के बरेंव गाँव में पशुओं के मरने की शीलशिला जारी,
एक और पशु की हुई मौत,
अबतक 16 पशुओं की हो चुकी है मौत,
पागल कुत्ते के काटने से गाँव के 60 पशु और 12 नागरिक हुए थे घायल,
मरे हुए पशु को खुले में फेकने से फैल सकता है गाँव में भयंकर बीमारी,खुले में पशुओं को फेकने पर अड़े प्यारे भारती,
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर भी कर चुके हैं गाँव का दौरा,घायल पशुओं को देखा था, अभी तक प्रशासन ने नहीं निकाला कोई ठोस उपाय,गाँव में पशुओं का मरना है जारी|
2 जून का मामला
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …