आज दिनांक 31 दिसंबर रामलीला कृष्ण शिविर पर श्री नारायण दिव्यंग सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मां का हीराबेन अकस्मात निधन हो गया शोक संदेश रखा गया समिति के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने एवं दिव्यांगजन भाई बहनों ने राष्ट्र मां हीराबेन मां के चरणों में पुष्प अर्पण किए श्रद्धांजलि दी दी गई सभी दिव्यांग जनों एवं पदाधिकारियो एवं दिव्यांग जनों ने श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखकर दिव् गत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमात्मा अपने श्री चरणों में स्थान दे साथ ही इनके परिवार को इस दुख दुखों में सहने के लिए सुख शांति एवं शक्ति प्रदान करें मां हीराबेन के चरणों चरणों में शत शत नमन हम दिव्यांगजन करते हैं समिति के सभी पदाधिकारी एवं दिव्यांगजन आदि उपस्थित रहे रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी फिरोजाबाद
