पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया प्रखंड मे गुरुवार के दिन नये वीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने कार्यभार सम्भालते हुये विकास कार्यों की समीक्षा किया।उन्होंने बताया की जनप्रतिनिधियों से बेहतर सम्बंध बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाया जायेगा।सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनायें अब निष्पक्ष रूप से लागू की जायेगी। उन्होंने कहा की विचौलिया को प्रखण्ड परिसर में देखते ही उनपर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
प्रखण्ड के कर्मचारी समय का पालन करते हुये ससमय जनता की सेवक के रूप में सेवा करने के भाव से कार्य करेंगें।मैं स्वतः मुख्यालय में ही रहकर सभी विकास योजनाओं पर मेरी कड़ी नजर रहेगी।सभी कर्मचारियों ने अपने बीडीओ को अश्वस्त करते हुये कहा की साहेब के आदेश का सहस्त पालन किया जायेगा।इस मौके पर सीओ प्रवीण कुमार ,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा,पंचायती राज पदाधिकारी दीपक वर्मा, प्रधान लिपिक राकेश कुमार, स्थापना लिपिक,नाजिर जयप्रकास साह सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …