चोरो के हौसले बुलंद चोरो ने एक ब्यापारी को लूटने तथा मारने का किया प्रयास
थाना चांदपुर के बेहटी गाँव के ओम प्रकाश की अमौली में यूनिवर्सल बुक स्टॉल की दुकान है वह अपनी दुकान बंद करके रात 10 बजे अपने घर आ रहे थे तभी पहले से ही बेहटी मोड़ के पास रस्सी और डंडे के साथ चोर घात लगाये बैठे थे गाड़ी की लाइट लगने के कारण चोर भाग निकले भुक्तभोगी के शोर मचाने पर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए जिससे ब्यापारी को लूटने से बचाया जा सका पुलिस मौके पर पहुची और रस्सी व डंडे को अपने कब्जे में लिया इस पर ग्रामीणों पर भारी डर व आक्रोस है ।
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …