बेतिया TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण ने D.EL.ED की लम्बित परीक्षा कराने, अभ्यर्थियों की बहाली सहित विभिन्न न्यायोचित मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूँका
TSUNSS गोपगुट पश्चिम चम्पारण जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों के नेतृत्वकर्ता बगहा से कुंदन कुमार, नरकटियागंज प्रखंड अध्यक्ष क्षमेंद्र कुमार भारती, सचिव अर्चेश कुमार, अनुमंडल सचिव राकेश कुo राव, योगापट्टी प्रखंड अध्यक्ष मणिकांत कुमार, सचिव दीपक कुमार, गौनाहा प्रखंड सचिव ओमप्रकाश कुमार, हीराचंद कुमार, मझौलिया प्रखंड अध्यक्ष उमेश ठाकुर, सचिव आशीष कुमार, लौरिया अध्यक्ष मनीष कुमार, सदस्य दुर्गेश कुमार आदि नेतृत्वकर्ता शिक्षक ने भी सभा को सम्बोधित किया। मौके पर कुंदन तिवारी, आशीष कुमार सिंह, अशोक कुमार, सुनिल कुमार, सुनिल यादव, आफताब आलम, मोo फिरोज आलम, सुनिल कुमार सिंह, फैयाज अहमद, अजीत कुo सिंह, राजन कुमार, संतोष गिरि, उमेश रंजन गिरि, कृष्ण यादव, जीतेंद्र कुमार, सत्येंद्र साह, अरमान अली, लक्ष्मी नारायण सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें। अंत में जिला संयोजक सोहनलाल के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …