टक्कर मार बाइक सवार फरार घटना में तीन बहने हुई घायल
स्थानीय शहर के नया टोला मोहल्ला के निवासी अशरफ अली अपनी तीन बहनों को मोटरसाइकिल पर बैठा कर किसी काम से जा रहे थे घर से थोड़ी दूर पर जैसे ही वह चले विपरीत दिशा से आती हुई एक बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी और वह वहां से चलता बना टक्कर मारने के कारण बाइक सवार तीनो बहने गंभीर रूप से घायल हो गई जिन का इलाज इन जे के अस्पताल में चल रहा है इन तीनों बहनों में से एक की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।
अशरफ अली की तीनों पुञी क्रमशा कि मी तबस्सुम व तरन्नुम के अलावा पिता अशरफ अली अंसारी वह भी थोड़ी चोट लगी है। नगर थाना अध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर फरात बाइक सवार की तलाश की जा रही है, नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही फरार बाइक सवार को पकड़ लिया जाएगा इसकी सूचना अशरफ अली अंसारी को दे दी जाएगी।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …