Breaking News

बीगोद-कोरटेवा एग्री साइंस द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


बीगोद– क्षैत्र के जालिया ग्राम में कोरटेवा एग्री साइंस द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यह संगोष्ठी जालिया ग्राम निवासी चंद वीर सिंह पारीक के यहां पर कोरटेवा एग्रीसाईन्स की किसान संगोष्ठी में काश्तकारों ने भाग लिया। वहां पर अधिकारी ने किसानों को पायोनियर मक्का के बारे में बताया वह पायोनियर मक्का अच्छी उपज चन्द्र सिंह पारीक को मिली उन्होंने बताया कि कम्पनी के प्लाटर दिया। जिससे मक्का का कंपनी में बहुत अच्छा उत्पादन हुआ है व अंकुरित होने व उगने मे बहुत अच्छी है। मक्का की फसल आसपास के क्षेत्रों में गिर गई लेकिन पायनियर 3302 की फसल खड़ी रही। अच्छा उत्पादन देती है इस कार्यक्रम में कोर टेवा एग्री साइंस क्षैत्र के अधिकारी हरिलाल कुमार ने जानकारी दी।
(फोटो कैप्शन -किसान संगोष्ठी में पायोनियर मक्का के बीज जानकारी देते अधिकारी )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

उपखंड कार्यालय का किया निरीक्षण, चारागाह विकास के कार्यों को देखा

जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक का गुलाबपुरा दौरा   सघन वृक्षारोपण अभियान …