क्यों स्कूली बच्चे 26 जून को उतरेंगे सड़क पर
क्यों स्कूली बच्चे 26 जून को गांव की गलियों से लेकर शहर की सड़कों पर 26 जून को स्कूली बच्चे एक साथ उतरेंगे। नशामुक्ति के लिए बच्चों का यह अभियान होगा। नशामुक्त भारत बनाने की दिशा में स्कूली बच्चे प्रभात फेरी से लेकर नुक्कड़ नाटक करेंगे। नशा किस तरह जीवन को बर्बाद करता है, इसे नाटक के माध्यम से बच्चे दिखाएंगे। यही नहीं बच्चे अपने पोषक क्षेत्र में अभिभावकों को भी जागरूक करेंगे। इसके साथ ही बच्चों के बीच पेटिंग, वाद विवाद आदि प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। बेहतर करने वाले बच्चों को विभाग की ओर से पुरस्कृत भी किया जाना है। फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड करने वाले बच्चे पुरस्कृत किए जाएंगे।
Tags बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …