बिहार पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा की धरती से उभरता हुआ मिटी का लाल रूद्र तिवारी
रुद्र तिवारी ने बहुत से फिल्मो में अभिनय किया है। वही विगत मांह 19 जनवरी 2018 को रिलीज़ हुई उनकी हिंदी बहुचर्चित फ़िल्म “शहीद- ए- आजम” दर्शकों को खूब पसंद आयी थी। इनकी आने वाली फिल्मो में बॉर्डर, कुर्बान प्यार के नाम, भोजपुरिया सुल्तान और राज तिलक जैसे कई फिल्में शामिल है। आपको बता दे की इनकी आने वाली भोजपुरी फ़िल्म बॉर्डर इस ईद पर यानि 15 जून को रिलीज़ हो रही है। जिनमे रुद्र तिवारी दिनेश लाल यादव के साथ अभिनय करते हुए नज़र बगहा के नाम को रौशन करने पर्दे पर आएंगे। पश्चिमी चम्पारण बगहा जिला का रहने वाला रुद्र तिवारी भोजपुरी फिल्मों में इतनी तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहे है।
कि आने वाले दिनों में इसकी गिनती मानी जाने वाली स्टार कलाकारों में होगी।
पश्चिमी चंपारण के दर्शकों ने इतने कम समय इतना प्यार दिया। अपने उत्तम चरित्र और कोमल व्यवहार कठिन लगन मेहनत से भोजपुरी सिनेमा में जगह बना पाए रुद्र तिवारी को इस सबका श्रेय अपने माता पिता को देते है अच्छी गाइडेन्स और हमेशा मार्गदर्शन किया।अपने माता पिता और सभी जो उन्हें चाहते है उन्हें ढेर सारा प्यार दिया। अनुरोध किया कि इस फ़िल्म को जरूर देखे।चम्पारण के इस उभरते सितारे का हौसला बढ़ाये।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …