प्राथमिक शिक्षक बहाली को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध टीईटी /सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों संघ का धरना एवम धरना को मिला छात्र एकता परिषद का समर्थन
शिवहर— बिहार प्रांत की टीईटी/ सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध प्राथमिक शिक्षक बहाली हेतु शिक्षा कार्यालय के सामने प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
टीईटी संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बिहार सरकार का टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रति रवैया निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ दोहरी नीति का प्रयोग कर रही है।
इस धरना को छात्र एकता परिषद का समर्थन मिला एवम छात्र एकता परिषद के सदस्य भी शामिल हुए।
इस धरना में छात्र एकता परिषद के संयोजक राकेश चौधरी को बिहार प्रान्त टीईटी/सीटीईटी संघ द्वारा फूलो के माला पहना कर सम्मानित एवम स्वागत किया।
इस धरने को ले कर संयोजक राकेश चौधरी ने कहां की टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के साथ बिहार सरकार भेद-भाव कर रहीं है। शिक्षा से जुड़े होने के कारण उन्होंने विभिन्न मुद्दों पे बिहार सरकार के शिक्षा नीतियों पे जम कर निशाना साधा।
उन्होंने यह भी कहाँ की छात्र एकता परिषद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस आंदोलन में हर संभव, हर जगह, हर प्रकार से सहयोग करेगी।
संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया है कि उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के साथ बिहार सरकार अन्याय कर रही है उसी के खिलाफ हम लोग धरना प्रदर्शन दे रहे हैं।
संघ के जिला संयोजक अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ,अमर मुनेंद्र पासवान, ललन कुमार सिंह ,महासचिव सचिन कुमार प्रसाद, सचिव संजय महतो, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद फहीमुद्दीन, सचिव नंदन कुमार ठाकुर जैसे संघ के कार्यकर्ता गण कड़ी धूप में किसान भवन के सामने प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बिहार
Tags बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …