डॉक्टर्स डे पर अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार कौंसिल ने आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
शोमेश्वर प्रासाद बने पूर्वी चम्पारण के ज़िला अध्यक्ष
रक्सौल – डॉक्टर्स के मौक़े पर अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार कौंसिल के तरफ से निशुल्क जाँच शिविर अभियान चलाया गया। मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन रक्सौल के लक्ष्मीपुर ए सी टी पारा मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में किया गया। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अब्बास अली ने की। और मुख्य अतिथि डॉ सरत चन्द शर्मा रहे और संचालन शोमेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ एस प्रसाद ने स्वास्थ्य के विषय पर बताया और सबसे बड़ी बात उन्होंने यह बताया कि किडनी को सुरक्षित रखने के लिए मात्र रोजाना एक नींबू जरूर खाएं । वहीं युवा कांग्रेस नेता अखिलेश दयाल ने कहा कि रक्सौल को जाम मुक्त कराने में अहम भूमिका हमने निभाई।अंत मे प्रदेश अध्यक्ष अब्बास अली ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति पूरी जिम्मेदारी के साथ आमलोगों को जागरूक किया जाए तो लोग बीमारी से अपने आप को बचा सकते हैं।आगे उन्होंने ने नवनियुक्त अधिकारियों और मेम्बरों को अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार कौंसिल के नियम और इसके कार्य को बताया साथ अपने हाथों कार्ड का भी वितरण किया। जिसमे ज़िला अध्यक्ष शोमेश्वर प्रसाद कुशवाहा बनाए गए।मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अब्बास अली , सरफुल्लाह हुसैन, ज़िला अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग के डॉ मनीष कुमार, अलाउद्दीन खान, डॉ मुराद, डॉ कमल और डॉ अनमोल कॉलेज के विद्यार्थियों सहित काफी संख्या में मरीज और आम लोग उपस्थित थे।
Tags बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …