कैंसर पीड़ित बंदी के इलाज के लिए मिलेगा डेढ़ लाख
बाराबंकी : जिला कारागार में निरुद्ध कैंसर पीड़ित बंदी के लिए कारागार प्रशासन ने इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। बंदी काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित है। जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी शैलेंद्र पुत्र रामआधार जो कैंसर से पीड़ित है। उसका इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है। वहां के चिकित्सकों ने शैलेंद्र के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये की धनराशि का पत्र जिला कारागार को लिखा था। जेल अधीक्षक आर के जायसवाल ने बताया कि चिकित्सकों का पत्र प्राप्त होने के बाद उन्होंने इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये की धनराशि के लिए शासन को पत्र लिखा था। जिसकी स्वीकृति कारागार प्रशासन व सुधार विभाग ने किया है। डेढ़ लाख की धनराशि मिलने के बाद कैंसर पीड़ित बंदी का आसानी से उपचार हो सकेगा।
Tags उत्तरप्रदेश बाराबंकी
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …