भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन की मासिक पंचायत तहसील स्तर पर संपन्न किसानों के कई मुद्दे पर की गई चर्चा
नानपारा बहराइच भारतीय किसान यूनियन भानू के तहसील नानपारा इकाई केकिसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत एवं एक दिवसीय धरना तहसील नानपारा मुख्यालय स्थित बलहा ब्लाक के प्रांगण में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पती राम चौधरी ने किया बैठक में किसानों एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर एक 7 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी नानपारा के प्रतिनिधि प्रभारी निरीक्षक नानपारा को सौंपा गया राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में आगरा जनपद के पदाधिकारियों एवं किसानोंके द्वारा आगरा जनपद के मुरथर अलीपुर ग्राम सभा तहसील एत्मादपुर मैं चकबन्दी कर्यालय पर चल रही अनियमित एवं भ्रष्टाचार चकबन्दी प्रक्रियाओ को समाप्त करके दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों को दंडित करने के संबंध में धरना चला रहा है पर आगरा मे किसानो की समस्याओ को नही सुना गया |
जिसको लेकर 6 दिन से धरना चल रहा है पर अभी तक कोई सुनवाई ना हुई जिस के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन बहराइच तहसील नानपारा इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक 27/08/2017 को भारतीय किसान जिला अध्यक्ष पति राम चौधरी के नेतृत्व मे किसानो एवं पदाधिकारीयों ने तहसील मुख्यालय पर धरना दिया । जहां पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी ने किसानों की एवं पदाधिकारियों की बात सुनी इस अवसर पर मुख्य मन्त्री के नाम संबोधित ग्यान और किसानों की विभिन्न समस्याओं को बताया व एक ग्यान एस डी.एम नानपारा के प्रतिनिधि प्रभारी निरीक्षक नानपारा को पत्र दिया गया |
जिसके बाद किसान कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर आपस मे विचार विमर्श कर निर्णय लेकर आगे की कार्यवाही करी जाएगी। इस अवसर पर तहसील प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जिला प्रभारी कृष्ण कुमार साहू सज्जन कुमार जिला सचिव रा म गोपाल सुनील कुमार राम सागर मिश्रा अमेरिका साहू अमेरिका प्रसाद यादव सिपाही लाल वर्मा ओम प्रकाश मौर्य मुन्नी देवी राजकुमारी शंभू नाथ गुप्ता जय मंगल तिवारी मोमिना जानकी देवी हेमलता बांकेलाल साहू शकील अहमद आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद है |
रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
बिग ब्रेकिंग सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा की पूर्व विधायक एमएलसी लीलावती कुशवाहा के खिलाफ दर्ज …