बहराइच:-ईद उल फितर का नमाज निहायत ही उम्दा और शांतिपूर्ण तरीके से किया गया अदा
बहराइच में ईद उल फितर का नमाज निहायत ही उम्दा और शांतिपूर्ण तरीके से अदा किया गया।जिसमें मुस्लिम भाईयों ने देश में शांति के लिए अमन व चैन,व अपने लिए अल्लाह से गुनाहों से तौबा के लिए दुआ मांगी।ईद के नमाज को देखते हुए कोई अनहोनी घटना नही घटे इसके लिए पुलिस अधीक्षक श्री सभा राज महोदय के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा पूरे जिले में पुलिस बल तैनात कर हर चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रख रहे है।साथ ही जनप्रतिनिधियों ने पुलिस के साथ मिलकर शांति बनाए रखने के लिए अपना सहयोग दिया।ईदगाह के बाहर मेला सजधज कर तैयार है और बच्चे खिलौने का खरीदारी कर रहे है।ईद के नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारकबाद दिए वहीं बच्चे भी एक दूसरे से गल्ले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच
Tags उत्तरप्रदेश बहराइच
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …