Ibn24x7news रिपोर्ट — सौरभ पाठक
फतेहगंज पश्चिमी- यहाँ शहनाई बारात घर में दोपहर क़रीब ढाई बजे खाना खाने गये कस्वानिवासी शहजाद आलम पुत्र क़दीर अहमद निवासी वार्ड दस मोहल्ला अन्सारी मोटरसाईकिल पैसन प्रो यू०पी० पच्चीस ए०आर 1090 को बारात घर के गेट पर खड़ा करके खाना खाने गये जब वापिस लौट कर आये तब वहाँ पर उनकी गाड़ी नही थी काफ़ी देर तक इधर उधर तलाश किया लेकिन गाड़ी नही मिली
इतनी देर में वहाँ भीड़ लग गयी इसकी सूचना पुलिस को दी गयी
लेकिन गाड़ी का कोई सुराग़ नही मिल सका है
यहाँ इससे पूर्व में भी बारात घरों एवं क़स्बे से मोटेरसाईकिल चोरी होने की धटनाये हो चुकी है
ईद के अगले दिन डॉ० अज़ीज़ के भांजे की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गयी थी
इस तरह से कई मोटरसाईकिल चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस किसी भी बाहन चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाब नही हो सकी है
Tags बरेली
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …