Ibn24x7news रिपोर्टर -सौरभ पाठक
फतेहगंज पश्चिमी-रेशमा पत्नी इकरार निवासी मोहल्ला अन्सारी वार्ड नम्बर आठ कल सुबह करीब 11 बजे परिवार के लोगों सहित बरेली जाने के लिये रोड पर सवारी का इन्तज़ार कर रही थी तभी एक टेम्पो आया जिसमें यह सभी लोग बैठ गये रेशमा के पास एक बैग था उसको गाड़ी के ड्राइवर ने लेकर शीशे के सामने लगा दिया और कहा कि बरेली जाकर ले लेना यह सभी सवारी बरेली दूल्हा मियाँ के मज़ार पर उतर गयी लेकिन इनका बैग गाड़ी में ही रह गया शनिवार की सुबह रेशमा एवं इनके परिवार वाले टेम्पो अड्डे पर आ गये और काफ़ी देर तक ड्राइबर की तलाश करते रहे ।इसी दौरान रेशमा एवं अन्य लोगों ने एक टेम्पो ड्राइवर की पहचान कर ली की हम लोग इस टेम्पो से गये थे और बैग ग़ायब हुआ ड्राइवर का नाम पता ज्ञात करने के बाद रेशमा पत्नी इकरार ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें लिखा है कि टेम्पो यू०पी०25 टी 5988 मुक़द्दर पुत्र हसमत निबासी फतेहगंज पश्चिमी के टेम्पो से बरेली गये थे उनका बैग ग़ायब हो गया है जिसमें सोने का हार सोने की अँगूठी एवं अन्य क़ीमती आइटम थे
चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया कि ड्राइवर को पकड़ लिया है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Tags बरेली
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …