बगहा:- सभापति प्रतिनिधि व उप सभापति द्वारा नाला व पुलिया का किया गया शिलान्यास
बगहा :-नगर परिषद बगहा के अंतर्गत वार्ड सं:20 में नाला व पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।वार्ड सं:20 में हदीश हजाम के घर से जैतुल मियाँ के घर होते हुए मलहु तेली के घर तरफ जाने वाली सड़क में नाला एवं पुलिया निर्माण कार्य 9 लाख रुपये की लागत से बनने वाला नाला व पुलिया का शिलान्यास सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम व उप सभापति जितेंद्र राव के द्वारा किया गया।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर शिलान्यास करने के बाद सभी प्रतिनिधियों को माल्यार्पण किया गया। मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद जुगनू आलम,मोहम्मद इमरान,उमेश गुप्ता,अजय राउत,संजय यादव वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉ० राजू सिंह,अशोक पटेल,कमलेश पटेल,मोहन साहू,सुभाष चौधरी,मनोज शाही, सुमन कुमार यादव, दीपक रही,अर्चितलाला गणमान्य व्यक्तियों सहित स्थानीय जनता भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …