बगहा:-बगहा दो प्रखण्ड के नरवल-बरवल पंचायत स्थित पीपरा चौक पर वसुधैव पर्यावरण मंच के सौजन्य से पर्यावरण दिवस मनाया गया
उसकी महत्ता अब समझ में आ रही है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मैं सदैव तैयार हूँ । हमारी जरूरत जब भी समझ में आवे, तो जरूर संपर्क करिये।वही प्रो० अरविंद नाथ तिवारी ने बताया किविश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। मौके पर अविनाश पांडेय,गफ्फार साहब, राजू, सुमन यादव,संदीप चित्रांस पंकज,राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …