फाइनेंस कम्पनी के संचालकों से 1.40 लाख की लूट की गई
बगहा/सेमरा, 06 जून सेमरा थाना क्षेत्र के सौराहा चौक के सैनिक पुल के पास से अपराधियों ने बुधवार को दोपहर में भारत फाइनेंशियल इनकुलुजन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक से एक लाख चालीस हजार रुपये लूट लिये।
बाइक पर सवार अपराधी पहले से घातक लगाकर फाइनेंस कम्पनी के संचालकों का इंतजार कर रहे थे। संचालक हमेशा की तरह महिला समिति से रुपये की वसूली कर लौट रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने संचालकों से रुपये लूट लिये।
सेमरा और चिउटहा पुलिस संचालकों से पूछताछ कर रही हैं । घटना की सूचना मिलने पर रामनगर एसडीपीओ रणधीर कुमार पहुंच कर घटना की जांच स्वयं कर रहें हैं।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news बगहा बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …