बगहा:-नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बगहा:-बगहा शहर के तिवारी मुहल्ला में हो रहे नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर नगर थाना ने दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक पक्ष संदीप तिवारी ने आवेदन दिया है कि नाला निर्माण में अनियमितता को लेकर मेरे द्वारा काम रोके जाने पर दूसरे दिन अभिकर्ता ने अपने घर के सामने पांच लोगों के साथ जानलेवा हमला करके मारपीट किया।उस समय मैं अपने पेड़ से आम तोड़वा रहा था। वहीं दूसरा पक्ष शशिकांत तिवारी ने आवेदन दिया है कि संदीप तिवारी अन्य पांच के साथ काम कराने के दौरान पैसे के लिये रंगदारी मांगी और मारपीट की।मुहल्लावासियों का कहना है कि हो रहे काम में नगर परिषद के तरफ से कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है,कि यह निर्माण किस योजना और कितनी राशि के लागत से बन रहा है।
रिपोर्ट दिवाकर कुमार ibn24x7news बगहा
Check Also
वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट अनिल सिंह एवं चित्रलेखा सहगल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया गया सम्मानित
Ibn news Team गोरखपुर, उत्तर प्रदेश मिशन स्किलिंग एन्ड एम्पावरिंग इंडिया एवं रोज़ मेकओवर के …