”यू. पी. 100” परियोजना का जनता को पूरा लाभ पहोचाने में पुलिस महकमा कर रहा पूरा सहयोग
फतेहपुर पुलिसः- जनपद फतेहपुर में ‘’यू0पी0- 100’’ परियोजना का शुभारंभ दिनांक 19/12/2016 को किया गया यू0पी0 100 की कुल 41 वाहन (पी0आर0वी0) अनवरत जनता की सेवा में लगी हुई हैं ।, ‘’यू0पी0- 100’’ परियोजना के वाहनो द्वारा जनता की सूचना पर तत्काल पहुँच कर जनपद फतेहपुर पी0आर0वी0 द्वारा निम्न सराहनीय कार्य किये गए है :-
1. थाना कोतवाली की पी0आर0वी0 नं0 1155 को शिकायतकर्ता अमिल हुसैन निवासी शांति नगर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-01129 सूचना दिया गया कि जमीन पर स्टे लगा है, जबरन निर्माण कर रहे है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 14 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना कोतवाली लाकर सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
2. थाना चांदपुर की पी0आर0वी0 नं0 1170 को शिकायतकर्ता विवेशना सिंह निवासी मवई धाम थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-01668 सूचना दिया गया कि महिला और बच्ची के साथ मारपीट की है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 15 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना चांदपुर में सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
3. थाना खागा की पी0आर0वी0 नं0 1181 को शिकायतकर्ता प्रिया निवासी लोकिया थाना खागा जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-01097 सूचना दिया गया कि कालर को नीरज और उसका परिवार मार रहा है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 15 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना खागा में सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
4. थाना मलवां की पी0आर0वी0 नं0 1170 को शिकायतकर्ता बुद्ध सागर निवासी आदमपुर थाना मलवां जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-02527 सूचना दिया गया कि सरकारी रास्ते को बंद करने पर विवाद हो रहा है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 14 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना मलवां में सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
5. थाना किशनपुर की पी0आर0वी0 नं0 1183 को शिकायतकर्ता अजब सिंह निवासी नरैनी थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर इवेन्ट नं0-00305 सूचना दिया गया कि कालर का पैसा और मोबाइल चोरी कर लिया है | शिकायतकर्ता के सूचना पर पी0आर0वी0 10 मिनट में मौके पर पहुँच गयी पी0आर0वी0 द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों को थाना किशनपुर में सुपुर्द किया गया है | थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है |
प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-100
जनपद फतेहपुर ।
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …