पत्रकारों ने लिया संकल्प साथी पत्रकार के ना रहने पर परिवार की करेंगे हर संभव मदद
चौडगरा फतेहपुर हिंदुस्तान समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता व ग्राम प्रधान रहे शैलेंद्र सिंह उर्फ रामपाल निवासी रामपुर जिनका बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया जिसके चलते चौडगरा व औंग के पत्रकारों ने एक साथ 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की साथ ही सभी पत्रकारों ने संकल्प लिया कि दिवंगत पत्रकार साथी के घर में किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर सभी पत्रकार साथी हर संभव मदद करेंगे जिसमें प्रमुख रुप से नागेंद्र शुक्ला,गंगासागर, शिवकुमार, अनुपम शुक्ला, नीरज सिंह, रविंद्र विश्वकर्मा, भूपेंद्र तिवारी सहित एक दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे|
रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news फतेहपुर
Tags उत्तरप्रदेश फतेहपुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …