प्लास्टिक से निर्मित कप , प्लेट व गिलासों का करे परित्याग- अशोक सक्सेना विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समग्र विकास सेवा समिति ने आयोजित की प्लास्टिक प्रदूषण विषयक विचार गोष्ठी
लखीमपुर खीरी- 05 जून 2018 प्रभागीय वनाधिकारी दक्षिण खीरी वन प्रभाग समीर कुमार के निर्देशानुसार समग्र विकास सेवा समिति द्वारा रघुवीर प्रसाद इंटर कॉलेज बाजूडीहा ब्लाक नकहा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की लखीमपुर इकाई के प्रभारी श्रीगोपाल श्रीवास्तव ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण पर्यावरण के लिए खतरा बना हुआ है. देश में पॉलीथिन का अत्यधिक प्रयोग हो रहा है . खाने पीने की वस्तुएं इनमें रखी जाती है प्लास्टिक की बोतलों में लोग पानी व दूध आदि पीते है, स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है
उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित लोगों से अपील की कि वह प्लास्टिक का प्रयोग न करें . पॉलीथिन के स्थान पर कागज के लिफाफे में वस्तुएं पैक करायें व सामान लाने ले जाने में कपड़े के बैग का इस्तेमाल करें .
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे बाजूडीहा ग्राम के प्रधान शत्रोहन लाल वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया . प्रकृति के साथ हो रही मानवीय छेड़-छाड़ पर उन्होंने चिंता जताई . पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण करने , जल संरक्षण करने व प्लास्टिक का मोह छोड़ने की सलाह दी .कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय वर्मा ने पर्यावरण मित्र उत्पादों के प्रयोग पर बल दिया ग्राम सुधार सेवा समिति के सचिव जनार्दन बाबू मिश्र ने प्लास्टिक प्रदूषण को मानव जीवन के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इससे दूर रहने के लिए आगाह किया समग्र विकास सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने प्लास्टिक से निर्मित कप , प्लेट व गिलासों का परित्याग करने की बात कही सचिव सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने गोष्ठी का संतालन करते हुए मिट्टी से निर्मित कुल्हड़ आदि के प्रयोग करने का आवाहन किया. संस्था के सक्रिय सदस्य मो० उमर ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक मुरलीधर , प्रदीप वर्मा , आनंद समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे . गोष्ठी के उपरांत विद्यालय प्रांगण में अतिथियों ने वृक्षारोपण किया|
रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी
Tags उत्तरप्रदेश
Check Also
डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
Ibn news Team DEORIA जिलाधिकारी ने की नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों की समीक्षा …