Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
मझौलिया थाना क्षेत्र के शेख भमझरिया गांव के आंगनबाड़ी सेविका पति पन्नालाल पासवान का Hero Honda Splendor मोटरसाइकिल बाल विकास परियोजना कार्यालय मझौलिया से सोमवार के दिन अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई। इसको लेकर पनालाल पासवान ने मझौलिया थाना में एक आवेदन सौंपा है ।आवेदन उसने बताया है उसकी बाइक काले रंग की थी जिसका नंबर br 05m 06513 है।उन्होंने बताया कि कार्यलय में पत्नी को लेकर आये थे जब कार्य कर वापस लौटे तो बाइक गायब था।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में जांच आरंभ कर दी गई है।
Tags पश्चिमी चम्पारण
Check Also
पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली गयी कैन्डल मार्च
मंसूरचक, बेगूसराय, बिहार पुलिस प्रशासन हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करें। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने फूंका …