शांति समिति की बैठक में सभी दलों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करना थानाध्यक्ष की मनमानी, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल SP-DM से करेगी शिकायत-सुरेन्द्र
शांति व सद्भावपूर्ण ईद संपन्न कराने को लेकर 11 जून को ताजपुर थाना पर शांति समिति की बैठक में सभी दलों एवं जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया जाना थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार का मनमानीपूर्ण रवैया है।इसके खिलाफ सभी दलों के अध्यक्ष एंव सचिव एवं जनप्रतिनिधियों से बात कर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।कई दलों एवं जनप्रतिनिधियों से इस बाबत जानकारी प्राप्त करने के बाद भाकपा माले प्रखंड सचिव सह इनौस जिलाघ्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस आशय की जानकारी एक बैठक के बाद प्रेस को देते हुए कहा कि समस्तीपुर नगर, मुफस्सिल, वारिसनगर, पूसा आदि थानों पर हमेशा बैठक की जानकारी मिलती रही है।ताजपुर में भी पहले जानकारी दी जाती थी लेकिन वर्तमान में अधिकांश दलों एवं जनप्रतिनिधियों को साजिश के तहत बैठक से अलग रखा जाता है।खासकर थानाध्यक्ष से कारबाई को लेकर लोकतांत्रिक ढ़ंग से सबाल-जबाब करने वाले अर्थात थानाध्यक्ष के हाँ में हाँ नहीं मिलाने वाले को अलग रखा जाता है और मात्र 7-8 चुनिंदे लोगों की बैठक कर कोरम पूरा कर लिया जाता है। शांति व सद्भावपूर्ण ईद संपन्न कराकर ताजपुर का मान बढाने का भाकपा माले ने सभी दलों से अपील करते हुए कहा है कि वे सजग रहकर हर जरूरी जानकारी तैनात मजिस्ट्रेट समेत तमाम वरीय अधिकारियों को देंगे|
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …