प्रभार के दूसरे दिन तेवर में आये बीडीओ, अब वो दिन बाकी नही रहा की बीपीएल में नाम जोड़वाने का फार्म जल्द ही अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा जायेगा
प्रभार के दूसरे दिन ससमय आये बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने कड़े तेवर में विभिन्न योजनाओं के फाईलों का अवलोकन किया।कर्मियों को स्पस्ट निर्देश दिया की बीपीएल में नाम जोड़वाने की फार्म जल्द अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा जायेगा।वही अन्य विभागों में युद्ध स्तर पर कार्य करने की नसीहत दी और बताया की मैं यही मुख्यालय में ही रहूंगा किसी की लापरवाही बर्दास्त नही होगी।
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार
Tags पश्चिमी चम्पारण बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …