नरकटियागंज:-लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की बैठक संपन्न
नरकटियागंज:-नरकटियागंज प्रखंड के अंतर्गत विवाह भवन में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के लिए 03 नरकटियागंज और 09 सिकटा के बीएलओ की बैठक हुई ।बैठक में प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बेचू हाजरा ने बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी अपना काम ससमय पूरा करे ।मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र के सभी मतदाता के घर घर जाकर सत्यापन करेंगे ।मास्टर ट्रेनर सुरेश प्रसाद ने बीएलआे को बताया कि अपने क्षेत्र के मतदाता की पहचान करेंगे अर्थात अनुपस्थित ,विस्थापित और मृत मतदाता नाम पहचान कर बुकलेट में दर्ज करना है साथ ही सभी मतदाता का मोबाइल नंबर लेना है यदि मेल हो तो दर्ज करना है ।बैठक में सबोध कुमार ,इफ्तिकार अहमद ,रागनी कुमारी ,पम्मी आदि सभी बीएलओ उपस्थित थे।
रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज
Tags नरकटियागंज बिहार
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …