Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र
देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पिपराभानमती निवासी बबुन्दर यादव पुत्र रामराज यादव खेत में धान के खेत में रोपाई का कार्य करा रहा था। मजदूरों के नाश्ते के लिए समोसा लेने के लिए पुरैना चौराहा पर आया था। नाश्ता लेकर वह अभी पुरैना चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के समीप पहुँचा ही था कि देवरिया के तरफ से आ रही कार ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। ठोकर लगने के बाद युवक फुटबाल की तरह उछल कर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। युवक के दो लड़कियाँ अर्चना और अंशिका तथा एक पुत्र आदित्य है। पत्नी हीरा देवी तथा घर वालों का रो- रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग उस घड़ी को कोस रहे हैं जब मृतक बबुन्दर नाश्ता लाने गया था।
Tags देवरिया
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …