Breaking News

देवरिया – भरहे चौरा दुर्गा मंदिर का नया कमेटी गठन हुआ

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष यादव

 

आज दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे भरहे चौरा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बैठक संपन्न हुई बैठक में भरहे चौरा ग्राम सभा के लोग और पूर्व कमेटी के कुछ मुख्य लोगों उपस्थित रहें जिसमें बैठक कर आगे मंदिर के विकास हेतु नया कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष टार्जन यादव,उपाध्यक्ष दुर्गेश साहनी, मंटू शाह, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र साहनी, कन्हैया कुशवाहा, महामंत्री दिनेश जायसवाल, श्रीकिशुन गुप्ता, संगठन महामंत्री प्रबंधक दिनेश साहनी, मोहन राजभर, सूचना प्रभार मुकेश राजभर,

सदस्य उमेश पटेल, मधुसूदन पटेल, वीरेंद्र शाह, बिट्टू साहनी, रमाशंकर साहनी, इंद्रासन पटेल, सिंहासन कुशवाहा, लालजी राजभर, प्रिंस साहनी, सुखदेव साहनी, लालबहादुर साहनी, रामजी शाह, रामअवध यादव, महत्तम साहनी, राजेंद्र गोंड, सुरेश साहनी, अजय साहनी, अंशु पाल, मनीष जायसवाल, हैप्पी शर्मा, सुग्रीव पटेल, भोला शर्मा, संजय कुशवाहा, लालजी राजभर, सीताराम गुप्ता, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, महाजन गुप्ता, मनोज प्रजापति बनाए गए ।

नई कमेटी ने बैठक में निर्णय लिया की दिनांक 13 मार्च को 10:00 बजे दिन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया दुर्गा माता के प्रांगण में संपन्न होगा।

About IBN NEWS

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …