Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री रोहन पी0 कनय* द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपदीय पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी –
*1-चाकू के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-* दिनांक 04.07.2018 को उ0नि0 श्री शशिकान्त सिंह मय हमराह कां0 रियाज खाॅ थाना भलुअनी, जनपद देवरिया के क्षेत्र भ्रमण पर थे कि गाॅधी चौक थाना भलुअनी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर चेक किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 विवेक पुत्र रमाकान्त सा0 भलुअनी थाना भलुअनी देवरिया बताया। इस सम्बन्ध में थाना भलुअनी पर अपराध धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
*02-निरोधात्मक कार्यवाही-*
दिनांक 04.07.2018 को देवरिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, जिनका विवरण निम्नवत है-
➡ धारा 107/116/151 सीआरपीसी में 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
➡ जनपदीय पुलिस द्वारा 02 वारण्टि को गिर0 किया गया।
*03-जनपदीय पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही-*
दिनांक 04.07.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
➡ वाहन चेकिंग के दौरान 12 वाहनों से 3800/-रूपये शमन शुल्क वसूला गया।
*इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा 05 विवेचनाओ का निस्तारण किया गया ।
Tags देवरिया
Check Also
आज लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
पंडित अनूप मिश्रा IBN NEWS 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगने वाला है. 4 …