मीरजापुर यू0पी0-100 पीआरवी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य
जनपद मीरजापुर पीआरवी 1077 थाना चुनार अन्तर्र्गत दिनांक 03.07.2018 को कालर नगीना ने सूचना दिया कि एक आदमी अपने बच्चों को साथ लेकर रेलवे स्टेशन पर कटने गया है । इस सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुॅची तो देखा कि एक आदमी रेलवे स्टेशन पर बने ओवर ब्रिज से नीचे कुदने का प्रयास कर रहा था पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुये उक्त व्यक्ति सहित बच्चों को भी पकड लिया गया । पकडने के बाद भी उक्त व्यक्ति ने ओवर ब्रिज से नीचे कुदने का काफी प्रयास किया परन्तु पीआरवी कर्मियों की तत्परता के कारण वह ओवर ब्रिज से नीचे कुद नही सका। उक्त व्यक्ति से आत्महत्या करने का कारण पुछा गया तो बताया कि मेरा नाम सुनील निवासी साादीबाद नागरपुर थाना चुनार मीरजापुर है। मैं अपनी पत्नी से लडार्इ झगडा कर अपने बच्चों को लेकर आत्महत्या करने के लिये यहॉ चला आया था। पीआरवी कर्मियों द्वारा उक्त व्यक्ति को स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया व बच्चों को उनकी माता को बुलाकर सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों के इस कार्य से एक व्यक्ति का जीवन बचाया जा सका जिसका लोगो द्वारा काफी सराहना किया गया।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि/हरिकिशन अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …