जारी है गोरखपुर में अवैध दारू की धरपकड़
1100 पेटी (कुल 34800 सीसी) पटियाला मार्का दारू के साथ (02) अभियुक्त गिरफ्तार
1. थाना सहजनवा में मु0अ0सं0 324/18 धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम व 419, 420, 467, 468 भादवि में अभियुक्त 1. अनिल कुमार मिश्रा पुत्र लालचन्द मिश्रा निवासी डिहिया थाना खुटहना जनपद जौनपुर 2. साजन निषाद पुत्र पप्पू निषाद निवासी मकान नं0 156 बी आजाद नगर जनपद पटियाला राज्य पंजाब को 1100 पेटी पटियाला मार्का के दारू (कुल 34800 सीसी) के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
पिछले 1 महीना से एकटक दारू जो हरियाणा से चली वह सहजनवा में पकड़ी गई फिर उसके बाद एक ट्रक करीब 4000000 की दारू खोराबार में पकड़ी गई और एक ट्रक 2500000 की दारू कंपियरगंज में पकड़ी गई। सबसे बड़ी बात है यह दारू हरियाणा से बनती हैं वहीं से ट्रक से इन्हें बिहार हो जाता है ऐसे में सवाल उठता है कि रास्ते में सहारनपुर कानपुर लखनऊ जैसे बड़े शहर भी पढ़ते हैं तो वहां की पुलिस का नजर इन पर क्यों नहीं पड़ता है और यह केवल गोरखपुर में ही पकड़ी जाती हैं कहीं ऐसा तो नहीं है की हाथी के दांत की तरह खाने का कुछ और और दिखाने का कुछ और हो केवल गोरखपुर में पुलिस का ध्यान बताने के लिए कुछ ट्रकों को पकड़वा दिया जा रहा है और कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी और रास्ते दारू का सप्लाई बिहार को कर दिया जा रहा है। क्योंकि पूरे यूपी में सबसे ज्यादा शराब पिछले 1 महीने में केवल गोरखपुर में ही पकड़ी गई हैं।
IBN24x7news गोरखपुर
Tags गोरखपुर
Check Also
सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें
(१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री …