पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द, शांतिपूर्ण ढंग से ईदगाह पर पड़ाया गया ईद उल फितर की नमाज
मीरजापुर – अहरौरा थाना क्षेत्र के बड़ी ईदगाह पर इमाम शकील अहमद ने ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण से कराई | जबकि बूढ़ादेई इमाम बाड़े और नई बाजार जामा मस्जिद में लगभग हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा किया और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी मुल्क चैन और अमन तरक्की के लिये दुआ की गई, बधाई भी दिया | वहीं मौके पर चुनार तहसीलदार सुरेन्द्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंच के मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई भी दिया |
ईदगाहो पर अहरौरा एसओ मनोज कुमार ठाकुर एंव अहरौरा नगर चौकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह अपने हमराहीयो के दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे l और सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था दुरुस्त रही | वही नगर पालिक प्रशासन भी मौजूद रही|अहरौरा चितविश्राम से चुनार मोड़ चकिया मोड़ तक अंदर का रास्ता 11 बजे तक सुरक्षा के दृष्टि से डायवर्ट भी किया गया | जिसमें कमेटी के सदर जनाब बबलू खान, साहब हाजी शमीम मंजूर अंसारी, हनीफ अजीज लियाकत अली, असलम वाहिद शहजादे समेत हजारों के संख्या में लोग ईदगाह पर जुटे |एंव ईद के नमाज के बाद गंगा जमुना तहजीब पर नगर और अलग अलग ग्रमीणों ने हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से मिलकर बधाई भी दिया |
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि/आशीष पाण्डेय ibn24x7news मिर्जापुर
Tags उत्तरप्रदेश मिर्जापुर
Check Also
08 जनवरी 2023 को है पत्रकार एकता यात्रा का होगा सम्मान समारोह
अनुस्मारक 7 सन्दर्भ: 2027/पएयागो/सम्मान दिनांक 07 जनवरी 2023“”भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया …