मीरजापुर। संत शिरोमणि रविदास जयंती के शुभ अवसर पर अहरौरा क्षेत्र के घासीपुर गांव में स्थित संत रविदास मंदिर के प्रांगण में पूर्व ग्राम प्रधान एडवोकेट रमेश कुमार पांडेय के संयोजन प्रबंधन में कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया।
जिसमें दूर दराज से आए हुए पहलवानों ने सिरकत किया।
मध्य प्रदेश के टमाटर पहलवान ने मिर्जापुर की जोगिंदर पहलवान को ईनाम 11000, मधुपुर के काजू ने नरोत्तमपुर के करन को इनाम 2100, कंछवा के रोहन ने हाजीपुर के पावन को इनाम 5100 वही महिला पहलवान नरोत्तमपुर के नेहा ने डीएलडब्लू को ईनाम 5100 रुपये दिया गया। इसके बाद बनारस की पहलवान नेहा यादव, अनीता पहलवान डीआईजी अखाड़ा कछवा, पवन पहलवान हाजीपुर, रितेश सरसा, सुनील पहलवान मिर्ज़ापुर, सियाराम सरसा दिलीप हाजीपुर, सुरेंद्र यादव चंदौली दीपक यादव कछवा, आदि पहलवानो के बीच मे दंगल हुआ, चीनी पहलवान का होइ हाथ नहीं पकड़ उनको कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के रेफरी डॉ. नाहर सिंह और लटकु पहलवान ने किया।
इसी दौरान घनश्याम पटेल, नियामत राही, अलगूराम भारती, नितिन, सूबेदार सिंह, फनिंद्रा श्रीवास्तव, रिंकू आर्या, रामफरेस पहलवान,खींचडू पहलवान, रामधनी पहलवान गाँव के सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।