Breaking News

विश्व रक्तदाता दिवस सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन राज्य स्तर पर सम्मानित चिकित्सा मंत्री मीणा ने किया सम्मान

बीगोद –विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य भवन जयपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वेच्छिक़ रक्तदान के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया । स्वास्थ्य भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा , मिशन निदेशक एवं सयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, डॉ. वी. के. माथुर निदेशक जन स्वास्थ्य,
डॉ. के. एल. मीना निदेशक आरसीएच ने बीगोद -नन्दराय क्षैत्र व संस्था के सचिव गोपाल विजयवर्गीय को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया । इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने उपस्थित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनोधियो एवं रक्तदाताओ को नियमित रक्तदान की शपथ दिलाई । गोपाल विजयवर्गीय ने विश्व रक्तदाता दिवस पर इस वर्ष की डब्ल्यूएचओथी की थीम रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है , इस प्रयास में शामिल हो और जीवन बचाये । पर कार्य करते हुए संस्थान के जिले भर में फैले सभी रक्तविरो ओर संस्थान के कार्यकर्ताओं की एकजुटता वे संस्थान के प्रति विश्वास को यह सम्मान समर्पित किया । कार्यक्रम में मिशन निदेशक डॉ. जितेंद सोनी ने स्वयमसेवी संस्थाओं के लिए क्तदान शिविरों का आयोजन अधिक से अधिक कैसे हो इस हेतु गाइडलाइन में सरलीकरण का भरोसा दिलाया । सम्मान समारोह में प्रदेश भर सर्वाधिक रक्तदान करवाने वाले 16 स्वयंसेवी संस्थाओं को पुरष्कृत किया गया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …