बीगोद:
समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खटवाडा मे एस डी एम सी सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला मे जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट , सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट, दुर्गा लाल भाट, अशोक जसवाल, प्रमिला गर्ग, मिठू देवी, सहित सभी एस डी एम सी सदस्य शामिल हुए। इनका माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनीष मीना, राणीखेडा प्रधानाचार्य इलियास मोहम्मद ,दक्ष प्रशिक्षक विजय सिंह , सुरेश कुमार, व.अ. नरेश चंद्र धाकड, नरेन्द्र कुमार मीना, जमनालाल स्वर्णकार, विजय सिंह वर्मा, गोपाल कृष्ण वर्मा, व.सहायक किस्मत गहलोत, जितेंद्र झाझडा ,कैलाश चंद्र जाट, अर्चना चौहान,कांता खटीक, गायत्री डिडवानिया, सत्यभामा पाराशर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।
फोटो कैप्शन– कार्यशाला के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग
