Breaking News

महिलाओं ने शीतला माता की पूजा अर्चना की सुख समृद्धि की कामना कर व्रत रखा कोरोना संक्रमण के मुक्ति के लिए प्रार्थना की

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– कस्बे व आसपास के क्षेत्र में महिलाओं ने दशा माता की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि व लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं ने कोरोना संक्रमण निजात दिलाने की प्रार्थना ।महिलाये सुबह मुहूर्त के अनुसार नये वस्त्र पहन कर,दुल्हन की तरह सज धज कर समूह में मंगल गीत गाती हुई नृसिंह द्वारा मंदिर परिसर में मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह बनाकर, पीपल को जल चढ़ाकर कर पूजा अर्चना की।

पीपल मे लच्छा, कुमकुम, दही ,मेहंदी, वस्त्र ,फूल ,नारियल चढ़ाकर, धूप, दीप लगाकर।पीपल के चारो तरफ सूत का धागा लपेटकर परिक्रमा लगायी। कच्चे धागे की दस गठान वाली बैल को गले में धारण किया। समूह में दशा माता की कथा सुनी। घर पर बड़ों से आशीर्वाद लेकर मंगल कामना की। महिलाओं ने घरों में लापसी ,चावल, कडी ,दही बड़े ,खट्टा मीठा ओलिआ ,पूड़ी, हलवा, सब्जी, मीठे व्यंजन बनाये। पूर्वजों के दर्शन कर व्रत खोला। (फोटो कैप्शन- महिलाएं दशा माता की पूजा अर्चना करती

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …