फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मां दुर्गा के नवरात्रों में दुर्गा अष्टमी पर वुमन्स पावर द्वारा इंडियन रिजॉर्ट नीलम बाटा रोड फरीदाबाद में डांडिया रास का आयोजन किया गया जिसमें बल्लभगढ़ फरीदाबाद के अलग अलग एरिया से आई भिन्न-भिन्न रंगों से सजी महिलाओं ने घूमर से लेकर डांडिया नृत्य तक का भरपूर आंनद लिया।
संस्था द्वारा इस प्रोग्राम को और भी रोमांचक बनाने के लिए महिलाओं के लिए विभिन्न खेल भी कराए गए साथ ही सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई।
वुमन्स पावर की प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली और वाइस प्रेसिडेंट सुनीता रानी का कहना है कि संस्था द्वारा इस तरह के प्रोग्रामों के जरिए उन महिलाओं को घर से बाहर लाना हैं जो घर से बाहर निकलना तो चाहती है लेकिन पारिवारिक बंधनों के चलते निकल पाने में असमर्थ है इसीलिए उनको समय समय पर इस तरह के प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ती है ताकि वो खुद के लिए थोड़ा समय दे पाए।
वुमन्स पावर महिलाओं को इसी तरह से जोड़ने का भरपूर प्रयास करती है। वुमन्स पावर से युथ टीम की प्रेसिडेंट डॉली कपूर ने प्रोग्राम को सफल बनाने मे अधिक योगदान दियाऔर टीम से मौजूद रहे रिद्धिमा पाराशर,कल्पना सरिता, जारा,निखत,प्रगति गजल,नुसरत सभी ने डांडिया उत्सव का खूब आनंद लिया। सुख,शान्ति एवं समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ नवरात्रि पर्व की सभी को बहुत-बहुत बधाई।