Ibn न्यूज़ टीम
सिसवा बाजार-महराजगंज
हमेशा से सियासत में चर्चा का विषय रही सिसवा विधानसभा से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा?पार्टी किस को अपना टिकट देगी ?यह तो पार्टी को घोषणा करना है और अब तक भाजपा ने किसी की अधिकारिक रूप से घोषणा नही की है लेकिन पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों के नाम खुब वायरल हो रहे है।
बताते चले सिसवा विधान सभा से भाजपा के वर्तमान विधायक सहित टिकट के लिए कई दावेदार मजबूती के साथ पार्टी में दावेदारी कर रहे है, ऐसे में जहां लगातार जनसम्पर्क कर लोगों के बीच वेअपनी पैठ बनाने में लगे हुए है वही टिकट किस को मिला या मिल रहा है ,इस तरह की तमाम अफवाहें पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में खुब तैर रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
विदित रहे किभाजपा ने अबतक कोई अधिकारिक घोषणा तो नही की है कि सिसवा विधानसभा से उसका उम्मीदवार कौन होगा लेकिन समर्थकों में इस बात की लेकर चर्चांएं जरूर उठापटक कर रही है कि किसको टिकट मिलेगी और किसको नही मिलेगी।