Breaking News

आखिर कब मिलेगा ठूठीबारी को नगर पंचायत का दर्जा

Ibn24×7news
ठूठीबारी महाराजगंज
हिंदी फिल्म का एक चर्चित गीत है ” मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा ” कुछ यही आलम है इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित ग्राम सभा ठूठीबारी का । जी हाँ
कहने का मतलब ये है कि ठूठीबारी हर वो मानक व पैमाने पर खरा उतरता है जो एक ग्राम सभा को नगर पंचायत की श्रेणी में लाता है फिर भी कृपा कहां अटकी पड़ी है ,ठूठीबारी के कस्बावासियों के सोच से परे है । योगी जी की सरकार व विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल ने ठूठीबारी व आस पास के क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाने का काम तो बखूबी किया जैसे नौनिया में विद्युत् प्लेटफॉर्म, राजकीय विद्यालय, 800 मीटर का बाईपास पूर्ण, धर्मौली टोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जिसका निर्माण कार्य चल रहा है । बताते चलें कि ठूठीबारी को नगर पंचायत का दर्ज़ा दिलाने के लिए पूर्व विधायक शारदा प्रसाद जायसवाल ने दशकों वर्ष पूर्व विधान सभा पटल पर उठाया था तब से लंबित नपं का दर्ज़ा नही मिल पाया । वर्तमान में ग्राम की आबादी 10 से 15 हजार के करीब है ।नेपाल सीमा से सटा व सिसवा विधान सभा क्षेत्र का ठूठीबारी व्यावसायिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है फिर भी अपनी उचित मुकाम हासिल करने में नाकाम है ।
अब देखना ये है कि आखिरकार किस शुभ दिन पर ठूठीबारी को नगर पंचायत का आधिकारिक दर्जा प्राप्त होता है ?

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …