Breaking News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा स्वागत

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की गत 09 अगस्त को जम्मू से शुरू हुई राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा आज पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड, बंगाल, बिहार होती हुई आज उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक नगर गोरखपुर पहुँची। जहाँ सभी जाति व संप्रदाय के लोगों ने भारी संख्या में पूर्व सैनिकों के साथ रथ यात्रा का स्वागत व सत्कार किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह तँवर ने विभिन्न जातियों में व्याप्त भेदभाव को मूल से समाप्त करने के लिए सभी का आवाहन किया तथा कहा कि आज तक जितने भी हमारे महापुरूष चाहे वो किसी भी जाति के रहे हों किसी ने भी जाति भेदभाव की बात कभी नहीं कही। अपितु जीवन पर्यंत सभी जातियों के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। उन्होने आगे कहा कि आरक्षण आज भाई से भाई के बीच की दीवार को दिन प्रति दिन और बड़ा कर रह है।आरक्षण से आज तक आरक्षित जातियों का भी कोई ख़ास फ़ायदा नहीं हुआ है।अपितु इसका फ़ायदा सिर्फ़ और सिर्फ़ कुछेक धनाढ्य व संपन्न लोग ही उठा रहे हैं। अतः आरक्षण देश की प्रगति, उन्नति और भाईचारे के बीच में एक बहुत बड़ी बाधा बनकर खड़ा है। इसीलिए देश की एकता और अखंडता के लिए यह परम आवश्यक है कि जातिगत आरक्षण को समाप्त किया जाय व आर्थिक आधार पर सिर्फ़ जरूरतमंद ग़रीबों के लिए आरक्षण की व्यवस्था हो। उन्होंने सरकार से यह भी माँग की कि आजकल जिस प्रकार से कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा ऐतिहासिक पुरुषों के इतिहास के साथ छेड़-छाड़ की जा रही है उसको रोक कर तुरंत कठोर कार्रवाई की जाँच की जाए।

इस अवसर पर महासभा की पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आठ विश्व रिकॉर्ड धारक ग्रुप कैप्टन डॉ जय पाल सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया तथा विशेष रूप से अयोध्या पीठाधीश्वर बालमुकुंदाचार्य, धर्म पाल नेगी, रामदयाल नेगी, मानसिंह मेहता, भागसिंह सिंह चंदेल, भगत शास्त्री, मनोहर सिंह चंदेल, मनीष सिंह भी उपस्थित थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …