फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-49 में भूतपूर्व छात्र विनय प्रताप(वरिष्ठ आईएएस) को’विद्यालय विभूषण अवार्ड’से सम्मानित किया गया। विनय प्रताप ने विद्यार्थियों के साथ अपने विद्यालय के दिनों के अनुभव को साझा किया। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता अध्यापकों,विद्यालय एवं अपने अथक परिश्रम को दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता की राह में आने वाले विघ्नों से हार न मानते हुए सत्त प्रयास करने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों की सिविल सेवा से संबंधित सभी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया।विनय प्रताप ने विद्यार्थियों को बताया कि परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है तथा सफलता कभी भी चमत्कार से प्राप्त नहीं होती।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजन गौतम ने विनय प्रताप को विद्यालय विभूषण अवार्ड से अलंकृत किया और विद्यार्थियों को उनकी विभिन्न उपलब्धियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान से किया गया।