Breaking News

बिशप अकैडमी महाराजगंज में बहुत ही सुनियोजित व अच्छे ढंग से हो रहा बोर्ड परीक्षाओं का संचालन

Ibn न्यूज़ टीम
महराजगंज
बिशप अकैडमी महाराजगंज में सी०बी०एस०ई द्वारा निर्धारित टर्म फर्स्ट 2021 -2022 की परीक्षा बड़े ही अच्छे व सुनियोजित ढंग से विद्यालय के प्रधानाचार्य व सेंटर इंचार्ज जी०एस ०गिरी व बोर्ड की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षक फणीन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में संचालित हो रहा है।

 

बताते चलें कि इस सेंटर पर सेंट जोसेफ स्कूल निचलौल, सेक्रेड हार्ट स्कूल निचलौल व डिवाइन पब्लिक स्कूल महाराजगंज के कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं ।परीक्षा में कोविड-19 के गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।

प्रत्येक कमरे सीसीटीवी कैमरे से लैस है तथा विद्यार्थियों को समय जानने में दिक्कत ना हो इसलिए हर कमरे में दीवाल घड़ी लगाई गई है।

 

 

 

इस परीक्षा में राघवेंद्र पांडे, परशुराम तिवारी , ओम प्रकाश सर ,राजकुमार चौबे,गिरिजेश गिरी,राजीव श्रीवास्तव, व अजय श्रीवास्तव व आर० एन मिश्र का विशेष योगदान है जो परीक्षा में पूरे समय तन मन से परीक्षा को संचालित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …