फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना के चुनावी अभियान को उस समय बड़ा बल मिल गया,जब उत्तराखंड समाज ने एकजुट होकर उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान कर भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया। सारन रोड स्थित विनायक गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड समाज के अनेकों मौजिज लोगों ने एक स्वर में नगेंद्र भड़ाना को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नगेंद्र भड़ाना सरल,मुदृभाषी एवं कुशल राजनेता है,जो हमेशा ही क्षेत्र के विकास की आवाज उठाते रहे है और लोगों के सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभाते रहते है, इसलिए इस बार उत्तराखंड समाज उन्हें समर्थन देगा और भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगा।
उत्तराखंड समाज द्वारा दिए गए समर्थन से उत्साहित इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने समाज के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जो मान-सम्मान आपने मुझे दिया है, उसका में आजीवन ऋणी रहेगी और अगर मौका मिला तो क्षेत्र का विकास करवाकर इस ऋण को उतारूंगा। भड़ाना ने कहा कि मैं सर्व समाज का बेटा हूं और हमेशा छत्तीस बिरादरी के मान-सम्मान के लिए मैंने संघर्ष किया है,मैं एनआईटी क्षेत्र की गली-गली,गांव-गांव घूमा हूं और उनकी समस्याओं से भली भांति परिचित हूं,मेरा प्रयास है कि हमारा एनआईटी क्षेत्र भी दूसरी विधानसभाओं की तरह विकसित क्षेत्र बने,इसलिए क्षेत्र के विकास के लिए इस बार आप मुझे मत रुपी आर्शीवाद देकर विजयी बनाएं ताकि मैं विधानसभा पहुंचकर विकास के मामले में एनआईटी क्षेत्र की कायाकल्प कर सकूं।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड समाज से लोकेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ लुक्की भाई,सुरेंद्र रावत,कपिल नेगी,हरेंद्र बिष्ट,सुनील रावत,लक्ष्मण नेगी उर्फ रिंकू,सन्नी सरदार,विनय सजवान,शंकर रावत,लखन सिंह,योगेश बुडाकोटि,सुनील गोसांई,आरपी भट्ट,पदमा नेगी,दर्शना रावत,ऊषा नेगी,प्रीति बिष्ट,नन्दा देवी रावत व मोनिका रावत विशेष रुप से उपस्थित थे। इसके अलावा इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने खोरी गांव,नंगला एंक्लेव,सेक्टर-55, सोनिया चौक,पर्वतीया कालोनी,जीवन नगर,प्रेस कालोनी में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।