स्कूलों में तंबाकू निषेध विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
(प्रमोद कुमार गर्ग)
भीलवाडा, 15 अक्टूबर। प्रदेश में युवाओं में बढ़ रहे नशे की लत को रोकने हेतु राज्य सरकार द्वारा ‘‘टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन’’ 2.0 का संचालन किया जा रहा है। अभियान के दौरान मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में तम्बाकू निषेध पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को तम्बाकू से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए तम्बाकू निषेध एवं उससे होने वाली हानिकारक बीमारियों से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे 60 दिवसीय‘‘टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन’’ अभियान के दौरान स्कूलों में आयोजित की गयी पोस्टर प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक नुकसान पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किये। इस दौरान विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा तम्बाकू के उपयोग से होने वाली बीमारियों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए गर्भवती महिलाओं द्वारा तम्बाकू का सेवन करने व युवाओं में तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पडने वाले गंभीर दुष्परिणामों व बीमारियों के बारे में बताया गया।
—000—