Breaking News

श्री रामलीला कमेटी बर्डघाट के तत्वाधान में प्रभु श्रीराम – हनुमान मिलन , सुग्रीव मिलन , बाली वध , सीता जी की खोज में बन्दरों का प्रस्थान हुआ संपन्न

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। श्री श्री रामलीला कमेटी बर्डघाट के तत्वाधान में आज दिनांक 11.10.2021 को रामलीला कमेटी बर्डघाट में रामलीला में आज प्रभु श्रीराम – हनुमान मिलन , सुग्रीव मिलन , बाली वध , सीता जी की खोज में बन्दरों का प्रस्थान का मंचन श्री मारुतिनंदन हनुमन्त आदर्श रामलीला मण्डल , अयोध्या के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया । सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम की आरती उतारी गयी , जिसमें समिति के अध्यक्ष पंकज गोयल , महामंत्री अनूप अग्निहोत्री एवं उपाध्यक्ष अनिल जी बर्नवाल के द्वारा सम्पन्न की ।। आज की लीला में मुख्य रूप से बाली वध का मंचन में आज प्रभु श्रीराम सीता का पता लगाते हुए ऋषमुख पर्वत पर पहुंचते हैं । वहां पर सुग्रीव जी हनुमान जी को भेजते हैं ये दोनों महापुरुष कौन हैं । बाली का भेजा हुआ दूत तो नहीं है कहीं । हनुमान जी बिप्र का रूप धारण करके प्रभु श्रीराम के पास जाते हैं , हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम जी से पूछा कि आप दोनों श्यामगौड़ वरण वाले हाथों में धनुष बाण लिये हुए आप कौन हैं ? कहीं तीनों देव के त्रिदेव में से तो नहीं हैं ? आप कहीं ब्रह्ममा , विष्णु , शंकर के नाम से तो नहीं जाने जाते हैं ? आप नर और नारायण तो नहीं हैं ? प्रभु श्रीराम ने उत्तर दिया हम अयोध्या नरेश चक्रवर्ती राजा दशरथ के पुत्र हैं , मेरा नाम राम है और मेरे छोटे भाई का नाम लक्ष्मण है । हम दोनों भाई पिता की आज्ञा से वन में आये हैं । हमारी पत्नी का किसी ने हरण कर लिया है । हम उसी की खोज में निकले हैं । तब प्रभु श्रीराम ने हनुमान से पूछा कि आप कौन हैं ? अपना परिचय दीजिए । तब हनुमान जी अपना भेष बदलकर श्रीराम जी के चरणों में गिर जाते हैं और बताते हैं बन्दरों के राजा सुग्रीव जी यहां रहते हैं , आप चलकर उनसे मित्रता कर लीजिए । आपके कार्यों को सुग्रीव जी करेंगे और सुग्रीव जी के कार्यों को आप करेंगे । प्रभु श्रीराम और सुग्रीव अग्नि को साक्षी मानकर मित्रता करते हैं और बाली को मारकर सुग्रीव को पम्पापुर का राजा बनाते हैं । सुग्रीव जी के आदेश पर सभी बन्दर , भालू माता सीता की खोज में निकल पड़ते हैं । लीला के अन्त में प्रभु श्रीराम की आरती उतारी जाती है । आरती उतारते समय समिति के अध्यक्ष पंकज गोयल , महामंत्री अनूप अग्निहोत्री एवं उपाध्यक्ष अनिल जी बर्नवाल , हर्ष बर्नवाल , उमेश अग्रहरी , कन्हैया वर्मा , चन्द्र कुमार वर्मा , बृजेश कुशवाहा , गणेश वर्मा , राजन वर्मा , अनुराग मझवार , राजेन्द्र प्रजापति , मदन अग्रहरी , संतोष गुप्ता , कन्हैया लाल शर्मा , उत्कर्ष बर्नवाल , मनोज मिश्रा , दिनेश सर्राफ , रमेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …